देहरादून में नगर निगम प्रशासन ने सफाई व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए
जिसके लिए एसएनए की टीम बनाई गई है जिनको 25-25 वार्ड दिए गए हैं जिसमें उनके द्वारा मॉनिटरिंग का कार्य किया जाएगा।
राजधानी देहरादून को स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम प्रशासन काफी गंभीर नजर आ रहा है। निगम में प्रशासक का चार्ज लेने के बाद जिलाधिकारी सोनिका ने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था और कूड़ा उठान को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद निगम के अधिकारी इसको लेकर और अधिक गंभीर नजर आ रहे हैं। सभी 100 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठान में कहीं से भी कोई लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं इस बात को लेकर मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने कहा कि पिछले दिनों जिलाधिकारी ने बैठक में डोर टू डोर सर्विस और रोड स्वीपिंग को लेकर लापरवाही बरतने वालों पर शक कार्रवाई की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में डोर टू डोर सर्विस को पूरी तरह संपादित किया जाना है। जिसके लिए एसएनए की टीम बनाई गई है जिनको 25-25 वार्ड दिए गए हैं जिसमें उनके द्वारा मॉनिटरिंग का कार्य किया जाएगा।