कुमाऊँ टैक्सी यूनियन ने प्रदेश सरकार को चेताया
कुमाऊँ के बड़े जिलों में टेक्सी चालकों के साथ हो रही लूट के विरोध में महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊँ मण्डल उतराखंड जागा है,
महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊँ मण्डल उतराखंड के आवाहन पर कुमाऊँ के अल्मोड़ा , नैनीताल, और उधमसिंह नगर में गाड़ी की फिटनेस के नाम पर हो रही लूट के विरोध में बुलाये गये बंद का असर बागेश्वर जिले में भी दिखा, बागेश्वर के राष्ट्रीय राजमार्गों को टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने स्थानीय वाहन चालकों को कार्य करने से रोक कर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सामिल भी किया गया है, बागेश्वर से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी भेजा गया है, कुमाऊँ के पहाड़ी जिलों कि लाईफ लाईन मोटर गाड़ी है, कुमाऊँ के बड़े जिलों में टेक्सी चालकों के साथ हो रही लूट के विरोध में महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊँ मण्डल उतराखंड जागा है,