उत्तराखंड की सड़कों पर सफर करना जानलेवा कई पूल असुरक्षित
उत्तराखंड की सड़कों पर सफर करना जानलेवा, कई पूल असुरक्षित
उत्तराखंड की सड़कों पर सफर करना जानलेवा साबित हो सकता है, पुल सेफ्टी ऑडिट की एक रिपोर्ट इस बात की ओर इशारा कर रही है। वहीं रिपोर्ट को आधार मानते हुए उत्तराखंड सरकार ने इन पूलों में से अत्यधिक खतरनाक पूलों पर तत्काल यातायात रोकने के निर्देश दे दिए हैं।आपको बता दें कि मीडिया से बात करते हुए मुख्य अभियंता नेशनल हाईवे व वर्तमान कार्यवाहक प्रमुख अभियंता पीडब्ल्यूडी दयानंद ने बताया कि उत्तराखंड में पीडब्ल्यूडी के अधीन पूलों की संख्या 3262 है जिसका मानसून से पहले निरीक्षण किया जाता है वही पूलों की चेकिंग के दरमियान वर्तमान में 86 पूल ऐसे पाए गए हैं जिनमें मरम्मत की आवश्यकता है या थर्ड पार्टी से चेक करा कर उनको सुरक्षित बनाए जाने की आवश्यकता है। वहीं पूल सेफ्टी ऑडिट में असुरक्षित पाए गए पुलों में देहरादून जिले में 13, चमोली 9, उत्तरकाशी 6, टिहरी 7, समेत कई जगह पूल असुरक्षित स्थिति में है।