कांग्रेस में वायरल वीडियो ने बढ़ाई टेंशन, बीजेपी ने दिया सजेशन
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का वीडियो वायरल का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष खंडूरी का 17 जुलाई को पौड़ी में दिया गया भाषण वायरल हो रहा है जिसमें वो यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अंकिता हत्याकांड में अभी भी आपका खून नहीं खोला तो आप पहाड़ी नहीं हो।
मनीष खंडूरी के वीडियो वायरल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने साफ किया है कि दोनों ही वीडियो को एडिट करके वायरल किया जा रहा है।
उधर कांग्रेस के दो वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा को कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। भाजपा ने कांग्रेस जनों को ऐसे बयानों से बचने की सलाह दी है और कहा कि इसके दुष्परिणाम कांग्रेस को भुगतने होंगे।