जनता को मिलेगी सहूलियत, बढ़ते ट्रैफिक से मिलेगी राहत
स्टार्टअप कर चुकी कम्पनीयों से बात क़ी जा चुकी है जो rto के लिए घर घर तक ऑटो विक्रम संचालन के लिए app विकसित करेंगी।
देहरादून rto जनता तक सहूलियत पहुँचाने के मकसद से एक app क़ी शुरुआत करना चाहता है जिस से घर घर तक ऑटो – विक्रम को बुलाया जा सकेगा। इस योजना का मुख्य पहलु शहर के भीतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देकर बढ़ते ट्रैफिक क़ी रोकथाम करना है। rto देहरादून ने बताया कि इस योजना को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए कई ऐसे स्टार्टअप कर चुकी कम्पनीयों से बात क़ी जा चुकी है जो rto के लिए घर घर तक ऑटो विक्रम संचालन के लिए app विकसित करेंगी।