देहरादून में ड्रोन कैमरे से यातायात नियमों के उल्लंघन पर ताबडतोड़ कार्रवाई
मार्गो पर अस्थाई अतिक्रमण/ठेली आदि को ड्रोन कंट्रोल रूम से निगरानी कर कराई जा रही सक्त कार्यवाही
ड्रोन कैमरे की बारीक नजर-यातायात नियमों का उल्लघंन व अतिक्रमण करना पड़ रहा भारी। एसएसपी देहरादून का “फ्लाइंग हॉक” अभियान- देहरादून के यातायात व अतिक्रमण रहित सड़को की मुहिम हेतु ड्रोन कंट्रोल रूम की जा रही सतर्क निगरानी। यातायात नियमों के उल्लघंन करने वालों के ड्रोन कैमरे की मदद से किये जा रहे हैं ताबडतोड चालान। मार्गो पर अस्थाई अतिक्रमण/ठेली आदि को ड्रोन कंट्रोल रूम से निगरानी कर कराई जा रही सक्त कार्यवाही।