दून पुलिस का बड़ा एक्शन 60 मेडिकल स्टोर किए बंद
एसएसपी को जिलेभर में मेडिकल स्टोरों द्वारा युवाओं को नशीली दवाएं बेचे जाने की शिकायत मिली थी।
दून पुलिस ने नशे के विरुद्ध बड़ा अभियान चलाया है… अभियान के तहत पुलिस ने छापेमारी कर बिना फार्मासिस्ट चल रहे 60 मेडिकल स्टोरों को बंद कराया। एसएसपी अजय सिंह के आदेश पर पूरे जिले में 427 मेडिकल स्टोरों की जांच की गई। पुलिस ने स्टोर संचालकों को नशा सामग्री न बेचने की हिदायत भी दी।
आपको बता दे की एसएसपी को जिलेभर में मेडिकल स्टोरों द्वारा युवाओं को नशीली दवाएं बेचे जाने की शिकायत मिली थी। इसको देखते हुए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई स्टोरों से वैध लाइसेंस और डिग्री तलब की। चेकिंग में कई स्टोरों में अनियमिताएं पाई गई। 60 स्टोर ऐसे मिले, जो बिना डिग्री और संचालक के चल रहे थे। इन स्टोरों पर ताले जड़ दिए गए। इसकी रिपोर्ट भी ड्रग कंट्रोलर को भेजी गई। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस सख्त रवैया अपना रही है। ऐसे मेडिकल संचालक जो नियमों का पालन नहीं कर रहे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी नाबालिग या फिर युवाओं को कोई भी दवाइयां उपलब्ध कराना गलत है।