मिला डेंगू का लार्वा , स्कूलों के कटे चालान
लार्वा पाए जाने पर चार स्कूलों समेत 22 लोगों के चालान काटे गए। विभिन्न टीमों को प्लास्टिक की बोतल से बनाए गए गमलों, फ्रिज की ट्रे और पूजा सामग्री की दुकान में कलश में जमा पानी में डेंगू का लार्वा मिला।
-देहरादून मे डेंगू के खिलाफ शहर में व्यापक अभियान चलाया गया। वही डेंगू का लार्वा पाए जाने पर चार स्कूलों समेत 22 लोगों के चालान काटे गए। विभिन्न टीमों को प्लास्टिक की बोतल से बनाए गए गमलों, फ्रिज की ट्रे और पूजा सामग्री की दुकान में कलश में जमा पानी में डेंगू का लार्वा मिला। आपको बता दे की नत्थनपुर वार्ड में जिला सूचना अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, डेंगू मॉनिटरिंग नोडल चिकित्साधिकारी की टीम ने संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान फास्ट फूड सेंटर में फ्रिज के पीछे ट्रे में जमा पानी में डेंगू का लार्वा मिला। एक स्कूल के गार्डन में रखे डिब्बों और दून ब्राइट स्कूल में काटकर लगाई गई प्लास्टिक की बोतलों में पानी जमा मिला, जिसमें डेंगू का लार्वा था। इन सभी पर जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा दून परामिड स्कूल नत्थनपुर और दून एक्सप्राटिंल स्कूल पर भी जुर्माना लगाया। होटल हिम पैलेस में डा.आरएच त्यागी पर भी पांच हजार का जुर्माना लगाया गया। नेहरू कॉलोनी, बल्लूपुर, चुक्खूवाला, कारगी और मोथरोवाला में भी घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में डेंगू का लार्वा पाए जाने पर चालान काटे गए। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने लोगों से अपील की है कि सभी डेंगू को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें। ताकि डेंगू की रोकथाम हो सके।