दीपावली से पहले महंगी होगी बिजली, नई दरें होगी लागू
दीपावली से पहले महंगी होगी बिजली, नई दरें होगी लागू
महंगाई से राहत की उम्मीद पाले लोगों को जल्द ही बिजली बिल के लिए अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पिछले दिनों एक तरफ बिजली की दरें नहीं बढ़ाए जाने की बात कही थी. वहीं दूसरी ओर पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन ने फ्यूल सरचार्ज के एवज में बिजली महंगी करने के प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग से वापस नहीं लिया है. ऐसें में बिजली बिल में सरचार्ज का करंट देने की तैयारी कर ली गई है. दीपावली से पहले बिजली की दरें बढ़ सकती हैं. राज्य बिजली नियामक आयोग ने कारपोरेशन ने आपत्तियां मांगी है. तीन सप्ताह में प्रस्तावित दरों पर आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं.
बताया जा रहा है कि घरेलू बिजली 56 पैसे प्रति यूनिट, दुकान के लिए बिजली 87 पैसे, किसानों के लिए 52 पैसे और उद्योगों के लिए बिजली 74 पैसे प्रति यूनिट महंगी हो सकती है.