टिहरी में कांग्रेस की नाराजगी, सरकारी कार्यक्रमों में नहीं मिल रही जगह
उन्होंने कहा कि ऐसे ही आने वाले समय में रहता कांग्रेस हर मंच पर विरोध सरकारी कार्यक्रमों करेगी।
टिहरी के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश राणा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित कलेक्ट्रेट में मुलाकात कर सरकारी कार्यक्रमों में कांग्रेस के पदाधिकारीयों को कोई तवज्जो न देने को लेकर जमकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रम सिर्फ सत्ताधारी भाजपा पार्टी तक ही सिमट रह गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर सरकारी कार्यक्रमों में अधिकारियों का इसी तरह से रवैया रहेगा तो कांग्रेस आने आने वाले समय में सरकारी कार्यक्रमों का पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर को विजय दिवस के अवसर पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों को लोगों के नाम तक नहीं लिया गया। और ना ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी भूमिका याद नहीं किया गया और ना ही स्मारक में उनका चित्र लगाया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यक्रम सिर्फ भाजपा का कार्यक्रम बनकर रह गया है उन्होंने प्रशासन विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित तक नहीं करता है जो की बड़ी विडंबना है उन्होंने कहा कि ऐसे ही आने वाले समय में रहता कांग्रेस हर मंच पर विरोध सरकारी कार्यक्रमों करेगी।