विंग कमांडर अनुपम गुंसाई की आकस्मिक मृत्यु
कमांडर अनुपम राफेल के पहले टेक्निकल अधिकारी थे, जो फ्रांस में ट्रेनिग लेकर आए थे।
उत्तराखंड के लोगों के लिए एक बेहद ही दुखद समाचार इस वक्त सामने आ रहा है भारतीय वायुसेना के होनहार अधिकारी विंग कमांडर अनुपम गुसाईं की लेह (लद्दाख) में मात्र 38 वर्ष की आयु में अकस्मात मृत्यु हो गई । विंग कमांडर अनुपम राफेल के पहले टेक्निकल अधिकारी थे, जो फ्रांस में ट्रेनिग लेकर आए थे।
विंग कमांडर अनुपम गुसाईं की मृत्यु के बाद उनके परिजनों में शोक की लहर है वही उत्तराखंड के लिए भी यह एक बेहद ही दुख का विषय है ।
उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी विंग कमांडर अनुपम गुसाईं के आवास में पहुंचकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी ।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार विंग कमांडर अनुपम गुसाईं के परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव मदद सरकार उन्हें देने का काम करेगी।
https://youtu.be/Ls9Ol7_Um3k?si=6ZoM24mZm6tFmN8W