पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रखा मौन उपवास
दलित उत्पीड़न, महिला उत्पीड़न, अतिक्रमण और ट्विंस सिटी के नाम पर किसानों की जमीनों को हड़पने का काम किया जा रहा है।
राजधानी दून के गांधी पार्क में राष्टपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सांकेतिक उपवास किया । इस दौरान उपवास में पूर्व मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित वरिष्ट पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे । पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा की उनके द्वारा 3 मांगो को लेकर उपवास किया गया है .. जिसमे दलित उत्पीड़न, महिला उत्पीड़न, अतिक्रमण और ट्विंस सिटी के नाम पर किसानों की जमीनों को हड़पने का काम किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा की कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी ।
कांग्रेस प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा की राज्य में दलितों का उत्पीड़न भाजपा सरकार में चरम पर है और सरकार इस दिशा में कोई काम नहीं कर पा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को चाहिए थी कि आम जनता के सुध ली जाए उनकी जो समस्याएं हैं उनका समाधान किया जाए लेकिन यहां पर उत्पीड़न के नाम पर लोगों में भाई का माहौल बनाने का काम किया जा रहा है।
