पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा का उत्तरकाशी दौरा , ये बातें रही ख़ास
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा पिछले दिनों उत्तरकाशी के दौरे पर रहे
उत्तराखंड के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा पिछले दिनों उत्तरकाशी के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ कई बैठकें की और पशुपालकों से भी मुलाकात कर विभाग की ओर से किया जा रहे कार्यों का फीडबैक लिया। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि पिछले दिनों तीन दिन के उत्तरकाशी दौरे पर रहे और इस दौरान छोटे पशुपालकों से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। इसके अलावा पशुपालन विभाग की ओर से पशुपालकों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर पशुपालकों के हित में चलाए जा रहे योजनाओं की समीक्षा की और इन पर बेहतरी से कार्य करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।