प्रशासनिक इकाइयां पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने दी प्रतिक्रिया, कई मुद्दों पर किए सवाल
प्रशासनिक इकाइयां पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने दी प्रतिक्रिया, कई मुद्दों पर किए सवाल
सरकार ने कुछ नई नगरीय, प्रशासनिक इकाइयां बनाई और कुछ का विस्तार किया कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रतिक्रिया देते हुए साफ कहा कि ये बहुत अच्छी बात है। जिनमें मुनस्यारी को भी नगर पंचायत का दर्ज किया गया है, बल्कि हमने 2016 में भी यह दर्जा दिया था, लेकिन उस समय लोग ग्राम पंचायती व्यवस्था में रहना चाहते थे, खैर राय बदलती रहती हैं, अच्छी बात है। मगर मैं मोटे तौर पर सरकार से एक सवाल करना चाहता हूं कि जिस प्रकार से हमारे सारे नगर चाहे छोटे हों या बड़े हों, नगर निगम हो या नगर पंचायतें हों, यह नगरीय कुव्यवस्था के शिकार हो रहे हैं, सड़क टूटी पड़ी हैं, नालियां बंद पड़ी हुई हैं, जरा सा पानी भर रहा है तो भराव बढ़ जा रहा है, कूड़े के सब जगह ढेर दिखाई दे रहे हैं, तो हम किस तरफ जा रहे हैं? इस पर भी यदि कैबिनेट विचार करे और उसके लिए कुछ कदम उठाए, तो राज्य की जनता को राहत मिलेगी।