मलीन बस्तियों से वसूला जाएगा हाउस टैक्स
मलिन बस्तियों की मांग थी कि उनको नगर निगम में शामिल किया जाए और उन बस्ती में टैक्स लगाया जाए जिसको देखते हुए हमने टैक्स लगाने का फैसला लिया है
नगर निगम रेवेन्यू बढ़ाने के लिए लगातार डिफॉल्टर लोगों पर सख्त होता हुआ नजर आ रहा है तो वहीं अब नगर निगम मलिन बस्तियों पर भी टैक्स लगाने के लिए तैयार है मेयर सुनील उनियाल गामा की माने तो उनका कहना है कि मलिन बस्तियों की मांग थी कि उनको नगर निगम में शामिल किया जाए और उन बस्ती में टैक्स लगाया जाए जिसको देखते हुए हमने टैक्स लगाने का फैसला लिया है और जल्द ही हम एक प्लान तैयार करेंगे और अलग-अलग वार्ड में कैंप लगाकर टैक्स वसूल करेंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो टैक्स बकायेदार हैं उनको लगातार हमारी ओर से नोटिस दिए जा रहे हैं यदि नोटिस देने के बाद भी वह टैक्स जमा नहीं करते हैं तो ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी इसके साथ उन्होंने जनता से अपील भी की है कि वह अपना टैक्स समय से जमा कराए और देहरादून के विकास में अपना योगदान दें उनका कहना है कि नगर निगम के पास जो रेवेन्यू आता है उसी से शहर के विकास कार्य कराए जाते हैं और उसके लिए सब लोगों को आगे आना चाहिए