खबर उत्तरकाशी से है जहां मैक्स वाहन का पिछला टायर फटने के कारण वाहन खाई में लटक गया। वाहन में चार लोग सवार थे जो कि सुरक्षित है अगर वाहन पत्थर पर नहीं अटकता तो सीधे नदी में गिर जाता। मामला संगम चट्टी रोड का बताया जा रहा है। बता दें कि संगम चट्टी रोड में मैक्स वाहन का पिछला टायर फटने से वाहन खाई में लटक गया। वाहन में सवार सभी चार लोग सुरक्षित है।