हाउस टैक्स वसूलने में जुटा नगर निगम, 75 करोड़ का रखा लक्ष्य
राजस्व बढ़ाने के लिए नगर निगम लगातार हाउस टैक्स वसूलने का कार्य कर रहा है और लगातार देखा जा रहा है कि कुछ ऐसे बकायदार है जो अपना हाउस टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं उन पर भी अब नगर निगम सख्ती करने जा रहा है नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि हमने हाउस टैक्स इकट्ठा करने के लिए एक टारगेट रखा है जोकि 75 करोड़ है पिछली बार हमने 52 करोड रुपए टैक्स के रूप में वसूल किया था और इस बार 75 करोड का लक्ष्य रखा गया है लेकिन अभी तक 23 करोड रुपए हमने टैक्स के रूप में वसूले हैं पूरे शहर में 60 से 70 परसेंट लोग टैक्स देते हैं और मैं उन लोगों से भी अनुरोध करता हूं जो टैक्स नहीं देते हैं वह टैक्स दें क्योंकि टैक्स आएगा तो हमारे शहर का विकास के कार्य में ही उस पैसे को लगाया जाता है इसके साथ ही उन्होंने कहा जो बकायेदार है चाहे वह बड़े बकायेदार हो या फिर छोटे बकायेदार सबके लिए नियम एक है और जल्दी ऐसे बकायेदारों को भी नोटिस भेजकर टैक्स वसूलने का काम किया जाएगा।