एसएसपी देहरादून के निर्देश पर संपूर्ण जनपद में व्यापक स्तर पर चला सत्यापन अभियान
17 वाहनों को सीज कर संबंधित थानों में लाकर किया गया दाखिल।
देहरादून जनपद में चला दून पुलिस का मैराथन सत्यापन अभियान, किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 01 हज़ार से अधिक मकान मालिको का किया चालान, 01 करोड़ रुपये से अधिक का किया जुर्माना आगामी लोकसभा चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दून पुलिस ने शुरू की तैयारियां सभी थाना क्षेत्रों में अलग-अलग पुलिस टीमो द्वारा डोर टू डोर जाकर किरायेदारों, कर्मचारियों, घरेलू नौकरों व संधिक्त व्यक्तियों का किया सत्यापन व्यापक स्तर पर चलाए गए सत्यापन अभियान के दौरान कुल 6372 लोगों का सत्यापन कर जुटाई गई उनकी व्यक्तिगत जानकारी। सत्यापन अभियान के दौरान मौके पर कोई वैध दस्तावेज न मिलने पर 278 संधिक्तो को संबंधित थाने/ चौकियों पर लाकर की गई पूछताछ पुलिस अधिनियम के तहत 154 संधिक्त व्यक्तियों के चालान कर 48750/- रु0 का वसूला गया जुर्माना संधिक्त अवस्था में मिले 17 वाहनों को सीज कर संबंधित थानों में लाकर किया गया दाखिल।