मुख्य समैक तस्कर चाची उर्फ़ बेबी हुई गिरफ्तार
बाद उसके खिलाफ NDPS के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे पौड़ी जेल भेज दिया हैं.
कोटद्वार पुलिस ने बरेली निवासी स्मैक सप्लायार चाची उर्फ़ बेबी को गिरफ्तार कर लिया हैं. अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी ने जानकारी देतें हुए बताया कि कोटद्वार में स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर इसी चाची उर्फ़ बेबी से स्मैक खरीदकर बरेली से लाते थे. छानबीन के दौरान ज़ब चाची का नाम प्रकाश में आया तों पुलिस को तभी से इसकी तलाश थी. आरोपी महिला को पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ NDPS के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे पौड़ी जेल भेज दिया हैं.