बैंक डकैती में 20 साल से फरार आरोपी STF ने दबोचा
इसी मामले में पहले 3 आरोपियों को पुलिस द्वारा 2004 में ही गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि टीपू नामक एक अन्य आरोपी का एनकाउंटर भी 2004 में ही कर दिया गया था
वर्ष 2004 में हरिद्वार के अलाहबाद बैंक में हुई डकैती में फरार चल रहे आरोपी को उत्तराखंड STF ने आखिर गिरफ्तार कर लिया है
इसी मामले में पहले 3 आरोपियों को पुलिस द्वारा 2004 में ही गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि टीपू नामक एक अन्य आरोपी का एनकाउंटर भी 2004 में ही कर दिया गया था वहीँ हाल में ही STF द्वारा गिरफ्तार किये गया आरोपी उदय पिछले 20 सालों से फरार चल रहा था
STF को मिली जानकारी के अनुसार यह आरोपी तमिल नाडु में सड़क किनारे हाल फिलहाल कपडे बेचने का काम कर रहा था जहाँ से इसे गिरफ्तार किया गया है
हालांकि सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर किस तरह यह आरोपी पुलिस की आँखों में धूल झोंक कर 20 सालों तक़ फरार रहा