पानी पीने के बहाने आरोपी फरार
शांति भंग की धारा में गिरफ्तार आरोपी शहजाद अंसारी बुधवार को कोर्ट में पेशी के दौरान पानी पीने के बहाने के उपरांत फरार हो गया। वही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई ! पुलिस हिरासत से फरार आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार, पानी पीने का बहाना कर हुआ था फरार !
उत्तरकाशी थाना कोतवाली पुलिस ने शांति भंग की धारा में गिरफ्तार आरोपी शहजाद अंसारी बुधवार को कोर्ट में पेशी के दौरान पानी पीने के बहाने के उपरांत फरार हो गया। वही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
उत्तरकाशी थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि वादी की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी शहजाद अंसारी को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार किया गया। वही गिरफ्तार आरोपी द्वारा 30 अगस्त को पेशी के दौरान पानी पीने के बहाने बना कर पुलिस हिरासत से फरार हो गया। पुलिस द्वारा फरार आरोपी शहजाद अंसारी निवासी इंद्रा कालोनी, उत्तरकाशी उम्र 21 साल की थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर तलाश की जा रही थी। तलाशी के 24 घंटे बाद 31 अगस्त को ही पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।