अनुपस्थित अधिकारियों पर सीएमओ हुआ सख्त
उनकी सेवाएं समाप्त करने के लिए उच्च अधिकारियों को उसके संबंध में लगाया जाएगा।
चार साल से देहरादून जनपद में नौकरी पर अनुपस्थित चल रहे स्वास्थ्य अधिकारियों पर देहरादून के सीएमओ डॉ. संजय जैन सख्त होते हुए नज़र आ रहें हैं। इस बात पर डॉ. संजय जैन ने कहा कि जो डॉक्टर और फार्मासिस्ट अनुपस्थित चल रहे हैं उन्हे नोटिस भेजा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि एक महीने बाद दोबारा उन्हें नोटिस भेजा जाएगा और यदि तीन नोटिस दिए जाने के बाद भी वे उपस्थित नहीं होते हैं तो उनकी सेवाएं समाप्त करने के लिए उच्च अधिकारियों को उसके संबंध में लगाया जाएगा।