नियुक्ति पत्र मिलने के बावजूद नहीं मिली नौकरी, 84 अभ्यर्थियों के गले लटकी एक महीने के अल्टीमेटम की तलवार
वहीँ इस पूरे मामले में जो सबसे चौँकाने वाली बात है वो यह है कि राज्य कर विभाग के अंतर्गत 4 संभागों में यह नियुक्ति की जानी थी जिसमे हल्द्वानी और रुद्रपुर संभाग में तो नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो चुकी है हालांकि देहरादून के 48 और हरिद्वार के 40 अभ्यर्थियों की नियुक्ति फिलहाल लटकी हुई नज़र आ रही है
उत्तराखंड में राज्य कर विभाग में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहाँ नियुक्ति पत्र मिलने के बाद भी लगभग 84 अभ्यार्थियों को अब तक़ नौकरी नहीं मिल पायी है
वर्ष 2023 में आयोजित हुई लोकसभा आयोग की परीक्षा में राज्य कर विभाग के कनिष्ठ साहयकों के रूप में 138 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था
जिन्हे 15 मार्च 2024 में राज्य सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र भी मिल चुका है हालांकि आलम यह है कि इन 138 अभ्यर्थीयों में से 84 अभ्यर्थी ऐसे हैँ जिन्हे विभाग ने फिलहाल नियुक्ति देने से मना कर दिया है |
वहीँ इस पूरे मामले में जो सबसे चौँकाने वाली बात है वो यह है कि राज्य कर विभाग के अंतर्गत 4 संभागों में यह नियुक्ति की जानी थी जिसमे हल्द्वानी और रुद्रपुर संभाग में तो नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो चुकी है हालांकि देहरादून के 48 और हरिद्वार के 40 अभ्यर्थियों की नियुक्ति फिलहाल लटकी हुई नज़र आ रही है जिसपर विभाग आला अधिकारी अचार संहिता के लागू होने की बात कह कर अभ्यर्थियों को टालने की कोशिश कर रहे हैँ जबकि नियुक्ति पत्र में यह साफ तौर पर लिखा है कि यदि एक महीने के भीतर अभ्यर्थी अपने संभागों में नियुक्त नहीं होते हैँ तो यह नियुक्ति स्वयं ही निरस्त हो जाएगी |
नियुक्ति ना मिल पाने को लेकर यह सभी अभ्यर्थी फिलहाल विभाग से मदद की गुहार लगा रहे हैँ हालांकि आला अधिकारीयों ने इस मामले पर कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया है |
अब देखना यह होगा कि इन अभ्यर्थियों को विभाग नियुक्ति देगा या इनकी नियुक्ति अधर में ही लटकी रहेगी