बाढ़ग्रस्त क्षेत्र पहुंची केंद्र से आई 10 सदस्य की टीम, भ्रमण कर सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट
बाढ़ग्रस्त क्षेत्र पहुंची केंद्र से आई 10 सदस्य की टीम, भ्रमण कर सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट
केंद्र से आई 10 सदस्य टीम 3 दिनों तक हरिद्वार जिले के कई हिस्सों का भ्रमण करने के बाद केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त टीम सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। एनडीएमए के डायरेक्टर हर्ष गुप्ता की अगुवाई में पहुंची टीम ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला आपदा से हुए नुकसान के असेसमेंट के बारे में जानकारी ली। इसके बाद टीम बाढ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करने हेत्तमपुर गांव पहुंची। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि हरिद्वार जनपद में आई बाढ़ से कई सड़कें पुल और तटबंद क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके साथ ही किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। तीन दिन तक टीम बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए निरीक्षण करेगी और एक रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौंपी जाएगी।
गौरतलब है कि जुलाई महीने में हुई तेज बारिश से हरिद्वार जिले के लक्सर और खानपुर क्षेत्र में बाढ़ आ गई थी जिसमें लोगों की करोड़ों रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। साथ ही किसानों की फसलें भी तबाह हो गई हैं प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन कर लोगों को मुआवजा दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है।