टिहरी लोकसभा सांसद ने दिया विवादित बयान
2024 को लेकर देहरादून के एक निजी होटल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें टिहरी लोकसभा सांसद महारानी राजलक्ष्मी शाह समेत तमाम भाजपा के विधायक मौजूद रहे
देश में 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं ऐसे में उत्तराखंड में भी बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है देहरादून में टिहरी लोकसभा को लेकर भाजपा अध्यक्ष द्वारा एक बैठक बुलाई गई जिसमें भाजपा के सांसद और तमाम टिहरी लोकसभा के भाजपा विधायक मौजूद रहे वही जब टिहरी संसद से सवाल पूछा गया तो उन्होंने ऐसा बयान दिया कि लोग देखते ही रह गए।
आगामी लोकसभा 2024 को लेकर देहरादून के एक निजी होटल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें टिहरी लोकसभा सांसद महारानी राजलक्ष्मी शाह समेत तमाम भाजपा के विधायक मौजूद रहे इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि जो बैठक की गई उसमें आने वाले लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर मंथन किया गया। उन्होंने कहा कि बैठक में यह भी बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए किस तरीके से कार्यकर्ताओं को कार्य करना है।
वहीं दूसरी और उनसे जब सवाल किया गया जनता उन्हें अक्सर क्षेत्र में ढूंढते हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र विधायक के क्षेत्र जितना नहीं है और उन्हें कई कार्य दिल्ली में होते हैं जिस कारण वह क्षेत्रीय भ्रमण सब जगह नहीं कर पाती। उन्होंने कहा कि हमारा काम केंद्र द्वारा योजनाओं को अपने क्षेत्र में लाना है और हमें सिर्फ अपनी कांस्टीट्यूएंसी नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में जाना पड़ता है। उन्होंने आगे यह कहा कि वह अपने क्षेत्र में जाती हैं लेकिन लोग उनके बारे में क्या बोलते हैं वह किसी का मुंह बंद नहीं कर सकती।
ऐसा पहली बार नहीं की टिहरी लोकसभा से सांसद महारानी पर लोगों ने सवाल खड़े किए हो लेकिन महारानी का ऐसा बयान वाकई जहां एक ओर आने वाले समय में बीजेपी के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है वहीं लोगों में भी ऐसे बयान से नाराजगी बढ़ सकती है।