मदरसा बोर्ड अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस ने किया हमला
आखिर हिंदू परिवारों को क्यों मजबूर होना पड़ा कि वह अपने बच्चों को मदरसों में पढ़ाने के लिए भेज रहे हैं।
कांग्रेस पर इस तरह से मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी पूरी तरह से हमलावर नजर आई हैं। गरिमा दसौनी ने कहा कि मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष धर्म का ठेका, देश का ठेका और कांग्रेस का ठेका न लें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में उनके अध्यक्ष रहते हुए 700 से अधिक हिंदू छात्र मदरसों में पढ़ रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुफ्ती शमून कासमी बताएं कि वहां पर हिंदू बच्चों को वह क्या पढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि आखिर हिंदू परिवारों को क्यों मजबूर होना पड़ा कि वह अपने बच्चों को मदरसों में पढ़ाने के लिए भेज रहे हैं।