उत्तराखंड में उच्च शिक्षा को नई दिशा: देवेंद्र भसीन का बड़ा ऐलान
उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरत इस बात पर ध्यान देने की है कि शोध कार्य किताबी नहीं बल्कि जमीनी होने चाहिए
हाल ही में उच्च शिक्षा परिषद में उपाध्यक्ष बनाए गए भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र भसीन ने कहा है कि जिस तरह से स्कूली शिक्षा के लिए उत्तराखंड मशहूर है उसी तरह उच्च शिक्षा में भी राज्य का नाम हो इसके लिए वह काम करेंगे। देवेंद्र भसीन ने यह भी कहा कि राज्य में नई शिक्षा नीति लागू तो हो गई है लेकिन हमें यह भी देखना है कि कितने विश्वविद्यालय उसे पूरी रूप से अपना रहे हैं। कहा कि उषा के माध्यम से जो केंद्र सरकार द्वारा उच्च शिक्षा में सहायता राशि प्रदान होती है उसका इस्तेमाल ठीक तरीके से हो। वहीं उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरत इस बात पर ध्यान देने की है कि शोध कार्य किताबी नहीं बल्कि जमीनी होने चाहिए इस पर भी उनका विशेष फोकस रहेगा।