VVIP दौरों को लेकर निरिक्षण करने हरिद्वार पहुंचे DGP अभिनव कुमार,
डीजीपी अभिनव कुमार ने सुरक्षा के मध्य नजर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर रूट डायवर्ट भी किया जाएगा।
हरिद्वार में 23 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक वीवीआइपीओ का मोमेंट रहने वाला है इसी को लेकर उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने हरिद्वार पहुंच कर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय और हरिहर आश्रम का स्थल निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और साथ ही आने वाले वीवीआइपीओ की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही ना ब्रती जाए इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स भी तैनात किया जाएगा। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में 23 दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ हरिद्वार पहुंचेंगे जहां सुरक्षा के मध्य नजर डीजीपी अभिनव कुमार ने निरीक्षण कर स्थितियों का जायजा लिया। वही 24, 25 और 26 दिसंबर को हरिद्वार स्थित हरिहर आश्रम में दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कई राज्यों के राज्यपाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे जिसको लेकर उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने सुरक्षा के मध्य नजर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर रूट डायवर्ट भी किया जाएगा।