अग्रवाल बोले निकाय चुनाव में अभी लगेगा वक्त , बताई ये वजह
उत्तराखंड में निकाय चुनाव में अभी वक्त लगेगा. ये कहना है शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का. मसूरी आए अग्रवाल ने कहा कि सरकार चाहती है कि चुनाव जल्दी हों. परन्तु विभिन्न प्रकार की प्रक्रिया को पूरा किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पहले मतदाता सूची का कार्य पूरा किया गया है. सीमांकन की कार्रवाई अंतिम चरण में है. इसके बाद आरक्षण की कार्रवाई की जानी है. आरक्षण तय होने के बाद ही बाद ही चुनाव कराना संभव होगा. उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका में अनियमितताओं की काफी शिकायतें मिल रही हैं, जिसकी जांच की जा रही है.