पर्यावरण को बचाने के लिए अल्मोड़ा में पहली बार विद्युत शव दाह की व्यवस्था
परिजनों के अंतिम संस्कार में कुछ ही क्षेत्रों का समय लगेगा क्योंकि, अंतिम संस्कार में लकड़ियो के बजाय इसका उपयोग कर पायंगे
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा घोषित योजना के तहत पर्वतीय जिलो में पर्यावरण संरक्षण पहली अल्मोड़ा के विश्वनाथ स्मशान घाट में विधुत संचालित शव धाह का निर्माण कार्य अंतिम रूप में चल रहा है करीब डेढ़ करोड़ की लागत बन विधुत शव धाह कार्य अंतिम हो रहा हैं आने वाले समय मे अब आम जनता को इस शव दाह संचालित विद्युत के जरिये सुलभ ब्यवस्था मिल पाएगी,ताकि अब लोगो को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार में कुछ ही क्षेत्रों का समय लगेगा क्योंकि, अंतिम संस्कार में लकड़ियो के बजाय इसका उपयोग कर पायंगे